व्रत कथाएँ

पान का बीड़ा – राधा रानी की कहानियाँ, शिक्षाप्रद धार्मिक कहानी

 

Bhakti Kahani 
Bhakti Story in Hindi

 

🌿पान का बीड़ा🌿*

 

*तीन साधु थे, यात्रा कर रहे थे यमुना किनारे उनमें तीसरा साधु जो था वो बुढा था, वृद्ध था, उसने कहा ”भाई हम इस गाँव के बाहर मन्दिर में आसन लगा के यहां रहेगे” तुम तो जवान हो, तुम चलेे जाओ।*

*तो दो जवान साधु आगे गये*

*चलते-चलते संध्या हो गयी दोनों साधुओं ने सोचा अब बरसाना आ रहा है, राधा रानी जी का गाँव, क्या करेंगे ? मांगेगे कहाँ ?*

*बोले मांगना कहाँ हम तो राधारानी के मेहमान है, खिलाएगी तो खा लेंगे नहीं तो मन्दिर में आरती के समय कहीं कुछ प्रसाद मिलेगा वो खा के पानी पिलेगें..!*

 

*साधुओं ने मज़ाक-मज़ाक में ऐसा कहा, वो साधु पहुंच गये बरसाना और बरसाना में आरती हुई, मन्दिर में उत्सव भी हुआ था*

 

*साधु बाबा बोले मांगेगे तो नहीं राधारानी के मेहमान है, ऐसे कह कर साधु सो गये।*

 

*रात्रि में 11 बजे राधारानी जी के पुजारी को राधारानी जी ने ऐसा जगाया, राधा रानी बोली ”मेहमान हमारे भूखे हैं, तू सो रहा है।*

*”पुजारी जी ने पूछा मेहमान कौन है ?*

*राधा रानी जी ने कहा वह दो साधु…*

*पुजारी के तो होश-हवास उड़ गये, पुजारी उठे, सोये साधुओं को उठाया तुम, तुम राधारानी के मेहमान हो क्या ?*

*साधु बोले नहीं हम तो ऐसे ही*

 

*पुजारी बोले नहीं आप बैठो हाथ-पैर धोये पत्तले लायें और अच्छे से अच्छा जो मन्दिर का प्रसाद था, उत्सव का प्रसाद था, जो भी था, लड्डू, रसगुल्ले, खीर बस टनाटन पक्की रसोई जिमाई।*

 

*वो साधु थोड़ा टहल के बोले, राधा रानी जी हमने तो मज़ाक में कहा था तुमने सचमुच में हमको मेहमान बना लिया माँ, हे राधे मैया…*

 

*साधु राधारानी का चिन्तन करते-करते सो गये, दोनों साधुओं को एक जैसा सपना आया।*

 

*सपने में वो 12 साल की राधारानी बोलतीं है…*

*साधु बाबा भोजन तो कर लिया आपने, तृप्त तो हो गये, भूख तो मिट गयी ?*

*भोजन तो अच्छा रहा ?*  *साधु बोले हाँ*

*भोजन, जल आपको सुखद लगे ?*

*साधु बोले हाँ*

*अब कोई और आवश्यकता है क्या ?*

*साधु बोले नहीं-नहीं मैया*

 

*राधारानी बोलीं  देखो वो पुजारी डरा-डरा तुमको भोजन तो कराया लेकिन मेरा पान बीडे का प्रसाद देना भूल गया*

*लो ये मैं पान बीडा देती हूँ आपको, ऐसा कहकर उनके सिरहाने पर रखा दिया*

 

*सपने में देख रहे हैं के राधारानी जी सिरहाने पर पान बीडा रख रही है ऐसे ही उनकी आँख खुल गई।*

 

*देखा तो सचमुच में पान बीड़ा सिरहाने पर है दोनों साधुओं के!*

 

*मेरी राधा प्यारी की कृपा का क्या कहना..*

*जय जय श्री राधे 💕💕*

 

*कौन कहता है कि दिल्लगी बर्बाद करती है..*

*निभाने वाली लाडो हो तो दुनिया याद करती है….!!💕*

 

*🙏🏻🙏🏻राधे राधे🙏🏻🙏🏻*

*जय जय श्री राधे कृष्णा*

 

राधा रानी की कहानियाँ

Radha Rani Ki Kahaniyan 

Radhashtami 

Radha Ashtami Vrat Katha 

Krishna Janmashtami 

Hindi Kahani 

Moral Stories 

Bhakti Story

Bhakti Kahani 

Kahani 

Kahaniya 

Bhakti Kahaniya

Bhakti Stories 

Kahaniya in Hindi

Hindi Fairy tales 

Fairy tales in Hindi 

Pauranik Katha 

Pauranik Kahaniya 

Fairy Tales in Hindi

Dharmik Katha 

Dharmik Kahaniyan

Amir Garib 

Gareeb Ki Kahani 

Radha Rani Ki Bhakti 

Krishna Mahima 

Krishna Ji Ki Bhakti 

New Story

Radha Ji Ki Mahima

Radha Krishna

Garib Ki Kahani 

Radhashtami Ki Katha 

Radhashtami Ki Kahani

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *