Deva Shree Ganesha – ज्वाला सी जलती है, आँखो में जिसके भी, दिल में
Deva Shree Ganesha Lyrics in Hindi
Deva Shree Ganesha Bhajan in Hindi
Deva Shree Ganesha Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। श्री गणेशा की नजर तो धरती, अंबर और सितारे भी उतारते है। गणेशजी की सवारी भले ही मूषक की हो लेकिन वह सब की पहरेदारी करते है। आपके भक्त शत्रुओं की कतारें से कभी नहीं हारते है।
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा।
ज्वाला सी जलती है,
आँखो में जिसके भी,
दिल में तेरा नाम है,
परवाह ही क्या,
उसका आरंभ कैसा है,
और कैसा परिणाम है,
धरती अंबर सितारे,
उसकी नज़रे उतारे,
डर भी उससे डरा रे,
जिसकी रखवालिया रे,
करता साया तेरा,
हे देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा।
हो तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है,
बिन किनारे की कश्ती है वो,
देवा तुझसे जो अन्जान है,
यूँ तो मूषक सवारी तेरी,
सब पे है पहरेदारी तेरी,
पाप की आँधिया लाख हो,
कभी ज्योती ना हारी तेरी,
अपनी तकदीर का वो,
खुद सिकंदर हुआ रे,
भूल के ये जहां रे,
जिस किसी ने यहाँ रे,
साथ पाया तेरा,
हे देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा।
हो तेरी धूलि का टीका किए,
देवा जो भक्त तेरा जिए,
उसे अमृत का है मोह क्या,
हसके विष का वो प्याला पिए,
तेरी महिमा की छाया तले,
काल के रथ का पहिया चले,
एक चिंगारी प्रतिशोध से,
खड़ी रावण की लंका जले,
शत्रुओं की कतारें,
एक अकेले से हारे,
कण भी पर्वत हुआ रे,
श्लोक बन के जहाँ रे,
नाम आया तेरा,
हे देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा।
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा।
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की
देवा श्री गणेशा – Ajay Gogavale
देवा श्री गणेशा – Ajay Gogavale
https://www.youtube.com/watch?v=UIJisa0p2PU
Hindi Lyrics of Deva Shree Ganesha
Deva Shree Ganesha Lyrics in Hindi