Mere Baba – कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश, मेरे बाबा भोले बाबा

 

Mere Baba Lyrics in Hindi

Koi Kahe Tu Kashi Mein Hai Koi Kahe Kailash Bhajan in Hindi

 

Mere Baba Bhole Baba Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। भोले बाबा आप काशी में हो या फिर कैलाश में मैंने आपको जब भी पुकारा तब मैंने आपको अपने पास पाया। आपके कृपा से ही मुझे बल मिलता है।  बाबा आप ही तो मेरा अभिमान है। जब तक मेरे तन में प्राण है तब तक मुझे आपके चरणों में ही रहना है। भोले बाबा जब तक मेरे सर पर आपका हाथ हो तब तक मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मुझे तो बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

 

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

 

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

 

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना
गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

 

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद
तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

 

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

 कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश – Jubin Nautiyal

 

 कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश – Jubin Nautiyal

https://www.youtube.com/watch?v=E7F52X3SjPg

 

Hindi Lyrics of Mere Baba Bhole Baba

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: