Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai – आज सोमवार है ये शिव का दरबार है

 

Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai Lyrics in Hindi

Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai Bhajan in Hindi

 

Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। सोमवार शिवजी का दिन है। इस दिन जो कोई भी भोले बाबा की पूजा सच्चे मन से करते है वे अपने भक्तों के बेड़ा को पार लगाते है। जब शंकर जी के भक्त बेलपत्र का फल, फुल और दूध चढ़ाकर पूजा करते है तो भोले भंडारी खुश हो जाते है। कैसे माता पार्वती ने दिन और रात पूजा करके भोले बाबा को पाया था? भोले बाबा पर्वत पर ध्यान किये हुए बैठे रहते और अपने जिस्म पर भभूत लगाये रहते है फिर वे अपने नजरों से सारे संसार को देखते है।

 

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

कैसे मैया पार्वती ने,
शिव शंकर को पाया है,
शिव शंकर को पाया है,
दिन और रात करी है पूजा,
तब भोला मन पाया है,
तब भोला मन पाया है,
ख़ुशी हुआ संसार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

एक भक्त ऐसा था तेरा,
मंदिर रोज ही जाता था,
मंदिर रोज ही जाता था,
रख पिंडी पे पैर वो तेरा,
घंटा रोज चुराता था,
घंटा रोज चुराता था,
खुश उससे हुआ अपार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

इक दिन दिए जो दर्शन,
वो मन में घबराया था,
वो मन में घबराया था,
चरण पड़ा तेरे वो भोले,
उठा के गले लगाया था,
उठा के गले लगाया था,
कह दिया जा बेड़ा पार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

बेल पत्र फल फुल चढ़ाकर,
खुश होती नर नारी है,
खुश होती नर नारी है,
दूध चढ़ाते भक्त जो तुम पर,
खुश होते भंडारी है,
खुश होते भंडारी है,
करते सबको प्यार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

भस्मासुर को वर देकर,
शिव अपने मन तू घबराया,
अपने मन तू घबराया,
करने भस्म उसी को तूने,
नारी रूप था अपनाया,
नारी रूप था अपनाया,
दुष्ट का किया संहार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

ऐसा भोला रूप प्रभु का,
जिस्म भभूत लगाया है,
जिस्म भभूत लगाया है,
मेरा भोला बैठा पर्वत,
मगन ध्यान में काया है,
मगन ध्यान में काया है,
पर नजरों में संसार है,
ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,
करेंगे बेड़ा पार है,
आज सोमवार है ॥

 

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है – Ananya Prakash

 

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है  

 

 Hindi Lyrics of Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai

Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai Lyrics in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: