Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath – हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath Lyrics in Hindi
Hey Shambhu Baba Bhajan in Hindi
Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। हे भोलेनाथ आप तो सारे जग के स्वामी है। मैंने अपना सारा जीवन आपके भक्ति में अर्पण कर दिया। मैंने आपके भक्ति को ही अपने जीवन का आधार मान लिया और आपके चरणों की धुल लेकर अपने जीवन को साकार किया। मेरी एक की कामना है की मैं जीवन भर आपकी आराधना करूँ। आपने तो निर्बल को बल, अज्ञानी को ज्ञान और सबसे प्रेम करूँ ऐसा वरदान दिया है।
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ ||
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया ||
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना
और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू
तेरी आराधना
सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया ||
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ||
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ – Hariharan
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ – Anuradha Paudwal
Hindi Lyrics of Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath