Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala – सारे जग का है वो रखवाला, हाँ मेरा भोला

 

Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala Lyrics in Hindi

Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala Bhajan in Hindi

 

Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। भोले बाबा सारे जग की रखवाली करते है इसलिए वे सारे जग से निराले है। एक चोर के मन में हुए लालच को उन्होंने वर मांगने को कहा तब चोर सोचने लगा की भोले बाबा बहुत ही भोले है जिन्होंने मुझ जैसा चोर उचक्का को माफ कर दिया। चाहे कोई मेवा मोदक लाये या फिर मुझपर चन्दन  चढ़ाये पर तूने तो अपना तन मुझको अर्पण किया इसलिये तू मेरा चोर नहीं बल्कि मेरा भक्त है।
सारे जग का है वो रखवाला,
हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
भोला शंकर है जग से निराला,
बम भोला, बम भोला,
बम भोला, बम भोला, बम भोला ॥ॐ॥

 

एक चोर खड़ा शिव मंदिर में,
पाप था उसके अंदर में,
घंटा आया उसे नज़र,
जो था शिव जी के ऊपर
लेकिन था काफी ऊँचा,
उस तक वो कैसे पहुंचे,
कैसा लालच ने चक्कर में डाला,
हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
बम भोला, बम भोला,

 

उपाय समझ जब आता है,
चोर खड़ा मुस्काता है,
शिव मूरत पर वो चढ़कर,
हाथ लगाया घंटे पर,
घंटा घन घन बोल उठा,
चोर का मनवा डोल उठा,
वहां प्रगट हुआ डमरू वाला,
हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
बम भोला, बम भोला,
बम भोला, बम भोला, बम भोला ॥ॐ॥

 

मांग मांग बोले शंकर,
ले ले तू मनचाहा वर,
चोर खड़ा कांपे थर थर,
देख रहा इधर उधर,
मैं तो चोर उचक्का हूँ,
झूठा कपटी पक्का हूँ,
बाबा सचमुच है तू भोला भाला,
हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
बम भोला, बम भोला,
बम भोला, बम भोला, बम भोला ॥ॐ॥

 

कोई मेवा मोदक लता है,
कोई चन्दन मुझपे चढ़ाता है,
पर तूने तो अपना तन,
कर दिया मुझको अर्पण,
तू भक्त है मेरा चोर नहीं,
तेरे जैसा और नहीं,
झट बोले यूँ दीन दयाला,
बम भोला, बम भोला,
बम भोला, बम भोला, बम भोला ॥ॐ॥

 

सारे जग का है वो रखवाला,
हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
बम भोला, बम भोला,
बम भोला, बम भोला, बम भोला ॥ॐ

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

सारे जग का है वो रखवाला – Anil Amrit Rajbhar

 

सारे जग का है वो रखवाला – Didi Radha Kishori Ji

 

Hindi Lyrics of Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: