Mano To Wo Shiv Shankar Hai – मानो तो वो शिव शंकर है, ना मानो तो पत्थर प्राणी,

 

Mano To Wo Shiv Shankar Hai Lyrics in Hindi

Mano To Wo Shiv Bhajan in Hindi

 

Mano To Wo Shiv Shankar Hai Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। ये भजन मानो तो मैं गंगा माँ हूँ पर आधारित है। अगर आपके मन मैं विश्वास है तो पत्थर को प्राणी मानिए या फिर शिव शंकर मानिए। जिनके मन में जैसी कामना रहती है उसी को शिव दानी मिलते है। शिवलिंग की अमर कहानी वेद पुराण भी बताते है। युग युग से शिव शंकर की माला सारे जपते है। जो कोई भी प्राणी सच्चे मन से बस एक लौटा गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाये तो उसकी जीवन भर की परेशानी दूर हो जाती है।

 

तर्ज – मानो तो मैं गंगा माँ हूँ

मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी,
विश्वास है जिनके मन में,
मिलते है उसे शिव दानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

युग युग से सब जपते आये,
जिनके नाम की माला,
स्वयं है बैठा ज्योतिर्लिंग में,
शंकर डमरू वाला,
सब वेद पुराण बताते,
शिवलिंग की अमर कहानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

नर नारी क्या देवी देव भी,
आकर शीश नवाते,
भोले की परिकर्मा करके,
हर हर बम बम गाते,
जिनके चरणों की सेवा,
करती गौरा महाराणी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

श्री राम प्रभु भी आकर,
चरणों में फूल चढ़ाये,
इस पत्थर की पूजा कर वो,
मन वांछित फल पाए,
लंका जीती और मारे,
रावण जैसे अभिमानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

डमरू वाले की चौखट पर,
कोई भी प्राणी आये,
सच्चे मन से बस एक लौटा,
गंगाजल का चढ़ाये,
‘शर्मा’ कट जाती उसकी,
जीवन भर की परेशानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी,
विश्वास है जिनके मन में,
मिलते है उसे शिव दानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।।

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

मानो तो वो शिव शंकर है – Ghanshyam Vaishnav

 

मानो तो वो शिव शंकर है – Lakhbir Singh Lakkha

 

Hindi Lyrics of Mano To Wo Shiv Shankar Hai

Mano To Wo Lyrics in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: