Shiv Shankar Bholenath Aarti – भोलेनाथ जी, शंकर जी, महादेव जी, शिव जी की आरती हिंदी में

 

Mahadev Aarti in Hindi
Shiv Shankar Bholenath Aarti Lyrics in Hindi

 

Shiv Shankar Bholenath Aarti – सोमवार का दिन शिवजी का दिन माना जाता है। इसलिए आप सोमवार के दिन शिव जी का व्रत भी कर सकते है, जिससे वे प्रसन्‍न होकर आपकी मनोकामना जल्‍द पूर्ण कर दें। शिव जी पर सच्‍चे मन से बस एक कलश जल चढ़ाने से ही प्रसन्‍न किया जा सकता है। शिवजी की पूजा करने के बाद उनकी आरती भी की जाती है। आरती के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। हम आपको शिव जी को समर्पित आरती के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप पढ़कर आप अपनी पूजा को संपन्‍न कर सकते हैं।

 

ॐ जय शिव ओंकारा, शिव जी की आरती

 

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा।।ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे।।ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे।।ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी।।ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे।।ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी।

सुखकारी दुखकारी जगपालन कारी।।ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।

प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका।।ॐ जय शिव ओंकारा

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी।।ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुण शिव जी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे।। ॐ जय शिव ओंकारा…

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा।।

॥बोलो भोले बाबा जी की जय॥

 

ॐ जय गंगाधर, शंकर जी की आरती

 

ॐ जय गंगाधर जय हर, जय गिरिजाधीशा ।
त्वं मां पालय नित्यं, कृपया जगदीशा ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

कैलासे गिरिशिखरे, कल्पद्रुमविपिने ।
गुंजति मधुकरपुंजे, कुंजवने गहने ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

कोकिलकूजित खेलत, हंसावन ललिता ।
रचयति कलाकलापं, नृत्यति मुदसहिता ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

तस्मिंल्ललितसुदेशे, शाला मणिरचिता ।
तन्मध्ये हरनिकटे, गौरी मुदसहिता ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

क्रीडा रचयति, भूषारंचित निजमीशम् ‌।
इंद्रादिक सुर सेवत, नामयते शीशम्‌ ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

बिबुधबधू बहु नृत्यत, हृदये मुदसहिता ।
किन्नर गायन कुरुते, सप्त स्वर सहिता ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

धिनकत थै थै धिनकत, मृदंग वादयते ।
क्वण क्वण ललिता वेणुं, मधुरं नाटयते ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

रुण रुण चरणे रचयति, नूपुरमुज्ज्वलिता ।
चक्रावर्ते भ्रमयति, कुरुते तां धिक तां ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

तां तां लुप चुप, तां तां डमरू वादयते।
अंगुष्ठांगुलिनादं, लासकतां कुरुते ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

कपूर्रद्युतिगौरं, पञ्चाननसहितम् ।
त्रिनयनशशिधरमौलिं, विषधरकण्ठयुतम्‌ ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

सुन्दरजटायकलापं, पावकयुतभालम् ‌।
डमरुत्रिशूलपिनाकं, करधृतनृकपालम्‌ ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

मुण्डै रचयति माला, पन्नगमुपवीतम् ‌।
वामविभागे गिरिजा, रूपं अतिललितम्‌ ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

सुन्दरसकलशरीरे, कृतभस्माभरणम्‌।
इति वृषभध्वजरूपं, तापत्रयहरणं ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

शंखनिनादं कृत्वा, झल्लरि नादयते ।
नीराजयते ब्रह्मा, वेदऋचां पठते ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

अतिमृदुचरणसरोजं, हृत्कमले धृत्वा ।
अवलोकयति महेशं, ईशं अभिनत्वा ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

ध्यानं आरति समये, हृदये अति कृत्वा ।
रामस्त्रिजटानाथं, ईशं अभिनत्वा ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

संगतिमेवं प्रतिदिन, पठनं यः कुरुते ।
शिवसायुज्यं गच्छति, भक्त्या यः श्रृणुते ॥
ॐ हर हर हर महादेव ॥

॥बोलो गंगाधर महादेव की जय॥

 

सत्य, सनातन, सुंदर – महादेव जी की आरती

 

सत्य, सनातन, सुंदर, शिव! सबके स्वामी ।
अविकारी, अविनाशी, अज, अंतर्यामी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

आदि अनंत, अनामय, अकल, कलाधारी ।
अमल, अरूप, अगोचर, अविचल अघहारी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

ब्रह्मा, विष्णु, महेश्वर, तुम त्रिमूर्तिधारी ।
कर्ता, भर्ता, धर्ता, तुम ही संहारी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

रक्षक, भक्षक, प्रेरक, तुम औढरदानी ।
साक्षी, परम अकर्ता, कर्ता अभिमानी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

मणिमय भवन निवासी, अति भोगी, रागी ।
सदा मसानबिहारी, योगी वैरागी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

छाल, कपाल, गरल, गल, मुंडमाल व्याली ।
चिताभस्म तन, त्रिनयन, अयन महाकाली ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

प्रेत-पिशाच, सुसेवित पीत जटाधारी ।
विवसन, विकट रूपधर, रुद्र प्रलयकारी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

शुभ्र, सौम्य, सुरसरिधर, शशिधर, सुखकारी ।
अतिकमनीय, शान्तिकर, शिव मुनि मन हारी ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

निर्गुण, सगुण, निरंजन, जगमय नित्य प्रभो ।
कालरूप केवल, हर! कालातीत विभो ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

सत-चित-आनँद, रसमय, करुणामय, धाता ।
प्रेम-सुधा-निधि, प्रियतम, अखिल विश्व-त्राता ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

हम अति दीन, दयामय! चरण-शरण दीजै ।
सब विधि निर्मल मति, कर अपना कर लीजै ॥
ॐ हर हर हर महादेव..॥

॥बोलो हर- हर महादेव जी की जय॥ 

 

शिव जी के मंत्र

ॐ नमः शिवाय

 

* ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

 

* ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः

 

शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।।

 

Shiv Shankar Bholenath Aarti के कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

प्र.1 महादेव को बुलाने का मंत्र क्या है?

उ. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

 

प्र.2 शिव से बड़ा भगवान कौन है?

उ. शैव मत के अनुयायी भगवान शिव को सर्वोपरि मानते हैं, तो वहीं वैष्णव मतावलम्बी श्री विष्णु को ही श्रेष्ठ मानते हैं।

 

प्र.3 भगवान शिव किसका ध्यान करते हैं?

उ. शिवपुराण में खुद भगवान शिव माता पार्वती को बताते हैं कि वह श्रीराम का ध्‍यान करते हैं।

 

प्र.4 शिव के अन्य नाम क्या है?

उ. शिव सभी को समान दृष्टि से देखते है और उन्‍हें देवों के देव माना जाता है इसलिये उन्हें महादेव कहा जाता है। शिव के कुछ प्रचलित नाम, महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय [मृत्यु पर विजयी], त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति (पार्वती के पति), काल भैरव, भूतनाथ, त्रिलोचन (तीन नयन वाले), शशिभूषण आदि।

 

प्र.5 महादेव को सबसे प्रिय क्या है?

उ. भगवान शिव ऐसे देवता हैं जो बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव को बेलपत्र बहुत ही प्रिय है। बेलपत्र के अलावा कई ऐसे पत्ते होते हैं जिसे चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

 

Shiv Ling Puja Vidhi – शिव जी की सरल पूजा विधि, शिव पूजा सामग्री, मंत्र और अन्य जानकारी

 

Shiv Pooja Vidhi – शिव पूजन विधि मंत्र सहित, संपूर्ण शिव पूजा विधि, विधि विधान के अनुसार शिव पूजा

 

Jai Shiv Omkara Aarti – ॐ जय शिव ओंकारा, ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा, शंकर जी की आरती हिंदी में

 

Om Jai Shiv Omkara Meaning – ॐ जय शिव ओंकारा आरती हिंदी में अर्थ सहित यहां पढ़ें

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

5 thoughts on “Shiv Shankar Bholenath Aarti – भोलेनाथ जी, शंकर जी, महादेव जी, शिव जी की आरती हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: