Aisi Subah Na Aaye – ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम, शिव है शक्ति
Aisi Subah Na Aaye Lyrics in Hindi
Aaye Na Aisi Sham Bhajan in Hindi
Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Sham Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। हे शिव शंकर ऐसी कोई भी सुबह और शाम न आए जिस दिन आपका नाम जुबा पर नहीं हो। मेरे मन के मंदिर में आपकी छवि बसी हुई है। मैंने हमेशा आपके चरण में आराम पाया है। हे त्रिनेत्र महेश्वर आप मुझे दर्शन देकर मुझे धन्य बना दीजिए जिसे मैं भवसागर से तर जाऊं।
शिव है शक्ति,
शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम,
शिव है ब्रह्मा,
शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम।।
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई,
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई,
तेरे ही चरणों में पाया,
मैंने ये विश्राम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।
तेरी खोज में न जाने,
कितने युग मेरे बीते,
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते,
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो,
हे मेरे परमेश्वर,
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर,
भव सागर से तर जाउंगा,
लेकर तेरा नाम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।।
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम – Hariharan
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम – Anuradha Paudwal
Hindi Lyrics of Aisi Subah Na Aae Aae Na Aisi Sham
Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Sham Lyrics in Hindi