Bigdi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera – बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा
Bigdi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera Lyrics in Hindi
Bigdi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera Bhajan in Hindi
Bigdi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। भोले बाबा तो सबकी बिगड़ी किस्मत को बनाते है क्योंकि दुनिया का हर एक चीज उन्ही के नजर में होता है। बाबा अपने भक्तों की किस्मत को चमकाने के साथ-साथ उनकी झोली को खजाने से भर देते है। इनके हाथों में डमरू माथे पर चंदा जटा में बहती गंगा है। भोले बाबा को तो कालों के भी कॉल पूजता है। ये सूखे फूलों को खिला देते है और रोतो को पल में हँसा देते है।
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा,
भोला भंडारी मेरा वह शंकर कैलाशी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..
दुनिया की हर एक नजर पर शिव शंकर का राज है,
सूखे फूलों को खिलाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..
कालों का भी कॉल जिसको पूजता संसार है,
रोतो को पल में हसाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..
हाथ में डमरू माथे पर चंदा जटा में बहती है गंगा,
नंदी पर आसन जमाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..
सबको देता महल खजाना डमरु वाला प्यार से,
मेरी किस्मत को चमकाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा – Pooja Taneja Ji
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा – Vishnupriya
https://www.youtube.com/watch?v=uOdvNUr6Cj4