Kijo Kesari Ke Lal Mera Chhota Sa Yah Kam – मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
Kijo Kesari Ke Lal Lyrics in Hindi
Kijo Kesari Ke Lal Mera Chhota Sa Yah Kam Bhajan in Hindi
Kijo Kesari Ke Lal Mera Chhota Sa Yah Kam Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। केसरी के लाल को छोटा सा संदेश देना चाहते है की मैं रामजी के साथ-साथ सदैव आपका नाम जपता हूँ। मेरा छोटा सा यह काम की आप राम जी से सियाराम कह देना। हे महावीर आप तो दुखियों को सहारा देते है।
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम,
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम….
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो,
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो,
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम….
महाबली महायोद्धा महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम….
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना,
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना,
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम,
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम….
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम – Lakhbir Singh Lakkha
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम – Lakhbir Singh Lakkha
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम – Lakhbir Singh Lakkha
Hindi Lyrics of Kijo Kesari Ke Lal Mera Chhota Sa Yah Kam