Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani – मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना

 

Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics in Hindi

Chitra Vichitra Ji Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics

 

Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Kripa Barsaye Rakhna Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। राधा रानी अपने भक्तो पर कृपा बरसाती है। राधा रानी का नाम मैं हमेशा अपनी अपनी सांसो में जपता हूँ। मुझे बस आपका सहारा चाहिए।

 

मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना
हे कृपा बरसाए रखना
॥ हे महारानी कृपा बरसाए…॥
मेरी विनती यही है राधा रानी…

 

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥

 

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

 

मैंने तुमको पुकारा बृजरानी
जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

 

इन सासों की माला में
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ
लगी लगन श्री राधा नाम वाली
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

 

तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ बृजगलियन में
हे राधा रानी हे महा रानी
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

 

मेरी विनती यही है राधा रानी – Chitra Vichitra Ji

 

मेरी विनती यही है राधा रानी – Tripti Shakya

 

मेरी विनती यही है राधा रानी – Chitralekhaji

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: