Radhe Tere Charno Ki – राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
Radhe Tere Charno Ki Lyrics in Hindi
Shyama Tere Charno Ki Gar Dhool Jo Mil Jaye Bhajan in Hindi
Radhe Tere Charno Ki Gar Dhul Jo Mil Jaye Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। अगर श्री राधा रानी आपके चरणों की धूल भी हमें मिल जाती है तो हमारी तक़दीर ही बदल जाएगी। राधा रानी आप अपने भक्तों पर जो कृपा बरसाती है। उसकी एक बूँद से ही उनके जीवन की कलियाँ खिल जाती है। हमारी एक ही कामना है कि हमारी मुक्ति भी आपके सामने ही हो।
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए॥
सुनता हूँ तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
कलि जीवन की खिल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए॥
यह मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए॥
नजरो से गिराना ना,
चाहे जितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए॥
राधे इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए॥
राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए – Ravi Raj
राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए –Pamela Jain
राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए – Minakshi Panchal
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Hindi Lyrics of Radhe Tere Charno Ki Gar Dhul Jo Mil Jaye