Laagi Meri Preet Tere Sang Shankara – लागी मेरी प्रीत तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा, तू पिता है मेरा और तूहि रहेगा
Laagi Lagan Shankara Lyrics in Hindi
Lagi Meri Tere Sang Shankara Lyrics in Hindi
Laagi Meri Preet Tere Sang Shankara Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। इस भजन में में हमारी और शंकर जी की प्रीत का मधुर वर्णन है। हमने स्वयं को भगवान शंकर जी को समर्पित किया है, उन्होंने ने ही हमारी जिन्दगी को साधा है, वे हमारे पिता है और हमारी गलतियों को प्रेम से क्षमा कर देते है। वे सूक्ष्म और विशाल दोनों है, उनके संग भक्ति की होली खेलकर हम उनमे रम जाते है।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।
ओ बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है ।
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है ।।
खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण ।
तेरे ही होने से मेरी ये सारी जिंदगी सधी है ।।
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।
तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा ।
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी ।।
तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है,
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है ।
तुहि सत्य है बाकी जिंदगी विनाश की है ।।
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।
ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली ।
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली ।।
बस भी करो मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गोरा ।
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है ।।
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।
न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्
भजंतीह लोके परे वा नराणाम्
न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्
प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Laagi Meri Preet Tere Sang Shankara Hindi Lyrics
Laagi Lagan Shankara Lyrics Hindi