Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki – सारी दुनियां है दीवानी राधा रानी आपकी
Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki Lyrics in Hindi
Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki Bhajan in Hindi
Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। राधा रानी की दीवानी तो सारी दुनियां है। हे राधा रानी मेरा तन और मन आपका ही है। मेरा कुछ भी नहीं है। गंगा और यमुना की तरह आप अपनी ममता हम पर लुभाती रहिये और आप हमेशा हम पर कृपा करते रहिए।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,
कौन है! जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आपकी ।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आपकी ।
सारा जहां है एक चमन और,
इस चमन के फूल हम,
इन सभी फूलो में श्यामा,
हम निशानी आप की ।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥
जैसे गंगा और यमुना की,
धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता,
राधा रानी आपकी ।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥
तन भी तेरा मन भी तेरा,
मेरा क्या है लाड़ली,
तेरा तुझको सौंपती हूँ,
यह निशानी आपकी।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥
उम्र भर गाती रहूँ मैं,
महिमा श्यामा आपकी,
अपने चरणों में ही रखना,
मेहरबानी आप की ।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,
कौन है! जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आपकी ।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आपकी ।
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की – Sadhvi Purnima Ji
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की – Devendra Pathak ji
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की – Sadhvi Purnima