Shiv Shankar Ko Jisne Pooja – शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics in Hindi
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Bhajan in Hindi
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। जिस किसी ने शिव शंकरजी की पूजा सच्चे मन से की है उसका ही उद्धार हुआ है। अंत-अंत तक भोले शंकर ने उसके नैया को पार लगाया है। महादेव जी की पूजा तो सारे देवता करते है। महादेव जी बहुत ही दयालु है वे दीन दुखियों पर तो दया करते ही है इसके अलावा असुर प्राणी भी इन की पूरी भक्ति भाव से करें तो वे उन्हें भी आसरा देते है।
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ||
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।|
डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा,
दीन दुखियों का देता जगत का पिता,
सब पे करता है ये भोला शंकर दया,
सबको देता है ये आसरा ||
इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ |
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ||
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब ||
नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ||
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ||
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ||
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
शिव शंकर को जिसने पूजा – Anuradha Paudwal
शिव शंकर को जिसने पूजा – Hariharan
Hindi Lyrics of Shiv Shankar Ko Jisne Pooja