Ghar Me Padharo Gajanan Ji – घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
Mere Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics in Hindi
Ghar Me Padharo Gajanan Ji Bhajan in Hindi
Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। इस भजन में हम गणेश जी को अपने घर में आने के लिए प्रार्थना करते हैं। गणराजा के साथ-साथ रिद्धि और सिद्धि को भी अपने घर में आने के लिए प्रार्थना करते हैं। इसने अलावा भजन में राम, लक्ष्मण, सीता, ब्रम्हा, विष्णु, भोलेनाथ जी, लक्ष्मी, गौरी और सरस्वतीजी को भी अपने घर में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आप सभी मेरे घर आकर विघ्न को हरके मंगल करिए।
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना
भोले शंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
विघन को हारना,
मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देशसारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की
घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो – Sohini Mishra
घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो – Mahesh Hiremath, Shubhangi Joshi
Hindi Lyrics of Ghar Me Padharo Gajanan Ji Mere Ghar Me Padharo