Parvati Boli Shankar Se – पार्वती बोली शंकर से, सुनिये भोलेनाथ जी
Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi
Hansraj Raghuwanshi Parvati Boli Shankar Se Lyrics
Parvati Boli Shankar Se Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। इस भजन में यह बताया गया है की कैसे देवी पार्वती ने भगवान शिव से अपने अद्भुद प्रेम के साथ विवाह की इच्छा को जाहिर किया था। देवी पार्वती भगवान शिव से विनती करती है की मुझे आपका साथ एक जन्म नहीं बल्कि हर जन्म चाहिए। उन्हें महलों की चाह नहीं है, माता कैलाश में भगवान शिव जी के साथ खुले वातावरण में रहना चाहती है। इस भजन में देवी पार्वती के भावनाओं को बहुत ही अच्छे व्यक्त किया गया है, जो शिवजी के प्रति समर्पित और प्रेम से भरा हुआ है।
पार्वती बोली शंकर से,
पार्वती बोली शंकर से, सुनिये भोलेनाथ जी
रहना है हर इक जन्म में, मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दिजिये ना छोड़ेंगे, कभी हमारा हाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
जैसे मस्तक पे चंदा है, गंगा बसी जटाओं में,
वैसे रखना हे अविनाशी, मुझे प्रेम की छाँव में,
जैसे मस्तक पे चंदा है, गंगा बसी जटाओं में,
वैसे रखना हे अविनाशी, मुझे प्रेम की छाँव में,
कोई नहीं तुमसा, तीनों लोको में दसों दिशाओ में,
महलों से ज्यादा सुख है, कैलाश की खुली हवाओ में,
तुम हो जहाँ वहाँ होती है,
तुम हो जहाँ वहाँ होती है, अमृत की बरसात जी,
रहना है हर इक जन्म में, मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दिजिये ना छोड़ोगे, कभी हमारा हाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
देव हो तुम देवों के भोले, अमर हो अंतरयामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो,
देव हो तुम देवों के भोले, अमर हो अंतरयामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो,
पुष्प विमानो से प्यारी, हमको नंदी की सवारी जी,
युगो युगो से पार्वती, भोले तुमपे बलिहारी जी,
जब लाओ तुम ही लाना,
जब लाओ तुम ही लाना, द्वारे मेरे बारात जी,
ओ भोलेनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें, तुम बिन मेरी नहीं गति,
अग्नि कुण्ड में होके भस्म, तुम हुई थी मेरे लिए सती,
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,शक्ति बिन शिव आधें है,
जन्मों तक ना टूटेंगे ये, जनम जनम के नातें हैं,
तुम ही मेरी संध्या हो गौरी, तुम ही मेरी प्रभात जी,
वचन है मेरा ना छोडूंगा, कभी तुम्हारा हाथ जी,
सदा रहे हैं सदा रहेंगे,, गौरी शंकर साथ जी,
हे गौरा पार्वती
हे गौरा पार्वती
जी भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंभूनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ मेरा भोला है मेरे साथ साथ, मैं झूम झूम के नाचूँ,
मेरा भोला है मेरे साथ साथ, मैं झूम झूम के नाचूँ,
मैं झूम झूम के नाचूँ, अर्रे घूम घुम के नाचूँ,
मेरा भोला, हो मेरा भोला,
मेरा भोला है मेरे साथ साथ, मैं झूम झूम के नाचूँ-०२
हो भोलेनाथ जी
हो शम्भू नाथ जी
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की
पार्वती बोली शंकर से – Hansraj Raghuwanshi
पार्वती बोली शंकर से – Anu Dubey
Hindi Lyrics of Parvati Boli Shankar Se
Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi