Suraj Jab Palke khole Man Namah Shivay Bole – सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाये बोले

 

Suraj Jab Palke khole Lyrics Hindi

Suraj Jab Palke khole Man Namah Shivay Bole Lyrics Hindi

 

Suraj Jab Palke khole Man Namah Shivay bole Lyrics यहाँ Hindi में दिए गए है। इस भजन में भगवान शंकर जी को रक्षक बताया गया है। इसमें एक भक्त भगवान शिव से प्रार्थना करते है की जब मैं सुबह पलक खोलता हूँ तो आपका ही नाम जपता हूँ, जब आप मेरे साथ है तो मैं इस दुनिया नहीं डरता हूँ क्योंकि आप मेरी रक्षा जरुर करेंगे।

 

सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाये बोले,
मैं दुनिया से क्यों डरु मेरे रक्षक है भोले,
ॐ नमः शिवाये बोलो ॐ नमः शिवाये,

 

गंगा धारणवा भव भये बंजन माटी छुये तो हो जाये चन्दन,
बिल भा की पतियों पर वो रिजे पल में दुखी को देख पसीजे,
चत चित वालो को झुलाता आँगन में है ढोले,
सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाये बोले,

 

मीत उन्ही से हमे भव भेवाव करते असम्ब को वो संभव,
जग में जब कोई हस्ता रोता शिव की ईशा से सब होता,
जिसे देखने हो शिव लीला शिव का दीवाना हो ले,
सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाये बोले,

 

शम्भू कवज बन जाते जिनका बाल भी बांका होये न उनका,
चाहे कष्टों की चले नित आंधी,
आंच कभी न उन पर आती,
शिव उनकी हर विपदा हरते कभी शिगर कभी होले,
सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाये बोले,

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की

 

सूरज जब पलकें खोले – SWARA SHARMA

 

सूरज जब पलकें खोले –  Udit Narayan

 

सूरज जब पलकें खोले – MADHUSMITA

 

Hindi Lyrics of Suraj Jab Palke khole Man Namah Shivay Bole

Ram Aayenge To Angana Sajaungi Song Lyrics in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: